3 दिनी प्रकाश पर्व की शुरुआत, समाजजनो ने मत्था टेका
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर नंबर 1 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुरु सिंध गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी के तीन दिनी प्रकाश पर्व की शुरुआत हुई हो गई है। गुरुजी की 550 वे प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में समाज जनों ने पाठ बिठाकर मत्था टेक कर अरदास की । समाज के सरदार जसवंत सिंह ,मनोज बाबा, दिलेर सिंह, गुरमीत सिंह, काका, ने बताया की अखंड पाठ शुरू हो चुका है गुरुवार को पाठ समाप्त होने के बाद लंगर का आयोजन होगा। समाज जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।