पातालकोट के चिमटीपुर में भारिया महोत्सव में शामिल हुए सांसद नकुलनाथ
छिन्दवाड़ा (दिनेश नागवंशी) - आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा भारिया महोत्सव का शुभारंभ सांसद नकुलनाथ के हस्ते छिंदवाड़ा के तामिया विकास खंड के पातालकोट चिमटीपुर विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ इस खास मौके पर सांसद नकुलनाथ, अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश,,, शाह, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके,,,,,,शामिल हुए ,आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के निर्देशक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,,,,,,कलेक्टर श्री निवास शर्मा,,,,,, सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश,,,,,जनपद अध्यक्ष उजर सिंह भारती ,,,,,मौजूद थे,,,,कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ एवं विद्यायक सुनील उइके ढोल नगाड़े बजाकर जमकर थिरके।
Tags
chhindwada