नपाध्यक्ष सेना पटेल ने 46 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया भूमिपूजन | Napadhyaksh seba patel ne 46 lakh ki lagat se nirmit cc road

नपाध्यक्ष सेना पटेल ने 46 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया भूमिपूजन

नपाध्यक्ष सेना पटेल ने 46 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया भूमिपूजन

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 09 दगडी फलिया मे मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत 46 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नपा सीएमओ संतोष चोहान एवं स्थानीय वार्ड पार्षद कमला डावर विशेष रुप से उपस्थित थे। इस दोरान नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगरिय आवास मंत्री जयर्वधनसिंह नगरिय क्षेत्रो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मप्र सरकार नगर के विकास कार्यो को प्राथमिकता से कर रही है। आज इसी कडी मे मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। श्रीमती पटेल ने कहा कि आगामी दिनो मे पुरे नगर मे जहां-जहां वार्ड मे जरुरत हे वहा पर बिना भेदभाव के निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाएगा। भुमिपुजन कार्यक्रम के अवसर पर नपा इंजिनियर ओपी शुक्ला, पार्षद रितेश डावर, पुर्व पार्षद दिलीप पटेल, ईसु पटेल, नहारसिंह भाई, कदम रावत, सुरेश सारडा, धनराज थेपडिया, मुकेश गुप्ता, शाबीर बाबा, चिमु चिकारा, थानसिह रावत, करम रावत, लालसिंह, कालु चोहान, जंगलिया रावत, जागरसिंह, उगरसिंह, तेरसिंह जमरा, मोनु जमरा, मंसुर मर्चेंट, जहिर मुगल, ईमरान शाह नपा कर्मचारी सवेसिंह, नितेश राठोड सहित अन्य मोजुद थे।

नपाध्यक्ष सेना पटेल ने 46 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया भूमिपूजन

Post a Comment

Previous Post Next Post