समाजसेवी स्व.पूरणमलजी जैन की पुण्य स्मृति में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन | Samaj sevi swargiya puranmalji jain ki puny tithi

समाजसेवी स्व.पूरणमलजी जैन की पुण्य स्मृति में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

समाजसेवी स्व.पूरणमलजी जैन की पुण्य स्मृति में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - समाजसेवी स्व. पूरणमल जैन की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र दानवीर भामाशाह सुरेशचंद जैन 'पप्पू भैया' द्वारा राम रोटी 'अणु' दरबार में निराश्रितों को भोजन करवाया गया तथा प्रत्येक व्यक्ति को ₹100 की प्रभावना वितरित की गई साथ ही राम रोटी अणु दरबार संस्था को जैन परिवार की ओर से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सालाना खाद्यान्न सामग्री देने की घोषणा की तथा ₹21000 नगद धनराशि प्रदान की गई। इसी प्रकार शासकीय सामुदायिक अस्पताल में सभी मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए फल वितरण किया गया तथा वर्ष भर में असहाय गरीब व्यक्तियों के 5 बड़े ऑपरेशन के समस्त खर्च अपनी ओर से करने की घोषणा की। इसी क्रम में स्थानीय जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर में जर्मनी के डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे विशाल प्लास्टिक सर्जरी शिविर में भी रोगियों की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें फल  तथा कंबल वितरण किया गया तथा समस्त स्टाफ डॉक्टर एवं मरीजों का शाम का भोजन का लाभ जैन परिवार की ओर से लिया गया। इस अवसर पर श्री सुरेशचंद्र जैन 'पप्पू भैया' के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन,हरिराम गिरधानी, आनंदीलाल पडियार,विकास बाफना,दिनेश बैरागी, लाला भटेवरा ,राहुल पत्रकार गण निलेश भानपुरिया,अली असगर बोहरा, रहीम शेरानी,जिया उल हक कादरी, अमित भंडारी, प्रकाश भंडारी, दशरथ कट्ठा भूपेंद्र बरमंडलिया, अनंतराय जोशी,निलेश वागरेचा आदि  उपस्थित थे।

समाजसेवी स्व.पूरणमलजी जैन की पुण्य स्मृति में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

समाजसेवी स्व.पूरणमलजी जैन की पुण्य स्मृति में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post