जिला मुख्यालय बड़वानी पर पंजतनिया हा. से. स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कार्य | Jila mukhyalay badvani pr panjatani H S School ke vidhyarthi

जिला मुख्यालय बड़वानी पर पंजतनिया हा. से. स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कार्य

जिला मुख्यालय बड़वानी पर पंजतनिया हा. से. स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कार्य

अंजड़ (शकील मंसूरी) - पंजतनिया हाई सेकेंडरी विद्यालय ,बंधान रोड पर स्थित होकर वहां पर अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा यात्रा सुरक्षा व "स्वच्छ भारत" कार्यक्रम  के अंतर्गत बड़वानी नगर में सड़कों पर गड्ढों को तलाश कर उसे अंदर तक पुताई की जा रही है जिससे राहगीरों का ध्यान गड्ढों पर रहने से दुर्घटना से बचा जा सके उपरोक्त गड्ढों में पानी भर जाने से उत्पन्न मच्छरों से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है विद्यार्थियों द्वारा घर घर जाकर इससे उत्पन्न बीमारियों के समाधान हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है सड़कों पर उत्पन्न गड्ढों की सूचना शासन स्तर पर  कार्यरत कार्यालयों में आवेदन पेश कर समाधान करने हेतु आग्रह किया गया विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार किए गए कार्य की सभी नगर वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है बड़वानी नगर में स्वच्छ भारत, जल संरक्षण ,अपशिष्ट पदार्थों से उत्पादन आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा करने हेतु पंजतनिया विद्यालय के विद्यार्थियों ने नगर पालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डुडवे से मुलाकात की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने विद्यार्थियों को इस संबंध में अपनी राय प्रकट कर सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया।

जिला मुख्यालय बड़वानी पर पंजतनिया हा. से. स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कार्य

जिला मुख्यालय बड़वानी पर पंजतनिया हा. से. स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट कार्य

Post a Comment

Previous Post Next Post