दो माह से नही मिला ब्लाक के सचिवों को वेतन
वेतन नही मिलने से सचिवों ने कर्ज में मनाई दिवाली
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के अंर्तगत आने वाली 68 ग्राम के सचिवों को पिछले दो महीने से वेतन नही मिला ।जिसके चलते सचिवों को दिवाली कर्ज में मनानी पड़ी ।जानकारी के मूताबिक जनपद के सचिवों को पिछले दो महीने का सितम्बर व अकटुबर का मासिक वेतन मिला ही नही ।वेतन नही मिलने के कारणों पर जनपद अधिकारी चुप्पी साधे हुए ।वही कुछ लोगो का कहना है कि सचिवों के वेतन हेतु कार्यालय से डिमांड भेजी ही नही गई ।जिसके कारण जहा सचिव दो माह के इकठ्ठे वेतन दिवाली के पूर्व मिल जाने की राह देख रहे थे।लेकिन दिवाली पर भी वेतन नही मिलने से सचिवों में मायूसी छाई रही ।उलेखनीय होगा ब्लाक में चल रहे निर्माण से लेकर ग्रामीणों की हर छोटी बड़ी समस्याओ के लिए सचिवों की जबाबदेही अधिकारियों द्वारा तय की जाती है ।वही देश के प्रमुख त्योहार है जिसमे घर परिवार में काफी खर्च बच्चों की खुशियां सभी जिम्मेदारिया परिवार के मुखिया पर रहती है। वही दीपावली में सचिवों को कहि खाली हाथ तो कही कर्ज लेकर दिवाली मनानी पड़ी ।वही दूसरी ओर ब्लाक के जी आर एसो को भी दिवाली के दो चार दिन पहले ही वेतन प्राप्त हुआ।
इनका कहना है
मेरे द्वारा वेतन के डिमांड सम्बंधी कार्यवाही की गई है जिससे शीघ्र सचिवों को वेतन मिल जाएगा।
ईश्वरदास वर्मा, प्रभारी सी.ई.ओ. आमला
Tags
dhar-nimad
