1 करोड़ की स्कूल बिल्डिंग के घटिया निर्माण, जांच की जगह औपचारिकता निभा रहे अधिकारी | 1 Crore ki school building ke ghatiya nirman

1 करोड़ की स्कूल बिल्डिंग के घटिया निर्माण, जांच की जगह औपचारिकता निभा रहे अधिकारी

1 करोड़ की स्कूल बिल्डिंग के घटिया निर्माण, जांच की जगह औपचारिकता निभा रहे अधिकारी

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के ग्राम छावल में निर्माण हो रही स्कूल बिल्डिंग में कंट्रक्शन एजेंसी द्वारा भारी पैमाने पर धांधली बरती जा रही है ।मिली जानकारी के मूताबिक ब्लाक की ग्राम पंचायत छावल में लगभग 1 करोड़ की लागत से पी आई यू विभाग के अंतर्गत हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है कुछ दिनों पूर्व बिल्डिंग का स्लेप लेंटर कार्य पूर्ण हुआ जिसमें भवन के छत का लेंटर की सेंटरिंग प्लेट खुलते ही कई स्थानों पर लेंटर क्रांक्रीट खुला हुआ दिखाई दे रहा है वही बिल्डिंग में खुलेआम एजेंसी द्वारा घटिया सामग्रियों का उपयोग धड़ल्ले से किया गया व वर्तमान में साइड पर मिट्टियुक्त रेत भी रखी हुई है जिससे भवन की दीवारों व अन्य कार्य किये जा रहे ।घटिया मामलों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया पहले भी निर्माण कार्य में घटिया कार्य लापरवाही बरती गई थी।जिसके कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्माण कार्य को डिस्मेंटल भी किया था ।वही उक्त घटिया निर्माण व सामग्रियों की खबर अखबार में प्रकाशित किये जाने के बाद पी आई यू विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण स्थल पर कंटलजेंसी वाले गए थे ।क्योकि वरिष्ठ अधिकारी भोपाल कुछ दिनों से भोपाल में है ।लेकिन ऐसा कुछ नही पाया कि घटिया बोला जाए।गौरतलब होगा साइड पर घटिया सामग्रियों को देखा जा सकता है ।लेकिन अधिकारी घटिया निर्माण को देख कर अनदेखा कर रहे है व जांच करने के बजाए महज औपचारिकता निभा रहे है ।

इनका कहना है 

में भोपाल में हु आकर स्वंय साइड का निरीक्षण करूंगा।
जी के बारस्कर
एस.डी.ओ.पी आई.यू विभाग

Post a Comment

Previous Post Next Post