थाना उमरियापान मै फलैग मार्च निकाला गया
कटनी (संतोष जैन) - कटनी पुलिस अधीक्षक श्रीमान ललित शाक्यावर के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्र व एसडीओपी पी के सारस्वत के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 07/11/19 को थाना उमरियापान मै फलैग मार्च निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ़ के साथ उमरियापान के धार्मिक स्थल एवं बस्ती से बस स्टैंड होते हुए झंडा चोक होते हुए आज़ाद चोक तक भ्रमण किया गया।
Tags
jabalpur

