केन्द्रीय विद्यालय मलांजखंड मे VMC बैठक में कलेक्टर, एसपी रहे उपस्थित | Kendriya vidhyalay malajkhand main VMC bethak

केन्द्रीय विद्यालय मलांजखंड मे VMC बैठक में कलेक्टर, एसपी  रहे उपस्थित

केन्द्रीय विद्यालय मलांजखंड मे VMC बैठक में कलेक्टर, एसपी  रहे उपस्थित

बालाघाट (टोपराम पटले) -दिनांक 04/10/2019 को केन्द्रीय विद्यालय मलान्जखण्ड़ के प्रांगण मे  विद्यालय प्रबंधन समिति VMC की बैठक मे श्री दीपक आर्या जी जिला दण्डाधिकारी, IAS, VMC अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सुचारु रूप से बैठक सम्पन्न हुई। इसमे उपस्थित IPS श्री अभिषेक तिवारी जी, SDM श्री चन्द्रप्रताप गोहल जी, DGM HCL CIVIL श्री राजीव चौराडिया जी, AGM Civil HCL   श्री मनीष गवई, बिरसा तहसीलदार श्री राजेन्द्र टेकाम , CEO नगर पालिका श्री सरस , केंद्रीय विद्यालय मलान्जखण्ड़ के प्राचार्य अमित दाहिया जी व समस्त समिति सदस्य शामिल थे।

केन्द्रीय विद्यालय मलांजखंड मे VMC बैठक में कलेक्टर, एसपी  रहे उपस्थित

VMC बैठक मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई

1 नया विद्यालय भवन के निर्माण की स्थिति,समस्या समाधान एवं उसके प्रगति पर।
2 विद्यालय के प्रार्थना सभा के समतलीकरण के बारे में।
3 जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों को शत प्रतिशत परिणाम के लिये पुरष्कृत किया जाएगा।
4 केन्द्रीय विद्यालय मलांजखण्ड को हार्ड स्टेशन बनाने की चर्चा।
5 केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन मे हो रहे अतिक्रमण के बारे में चर्चा।
इस अवसर पर कलेक्टर महोदय तथा पुलिस अधीक्षक महोदय ने विद्यार्थियो की  career councelling  भी की। बच्चों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी जिज्ञासाओं को कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post