श्री बालकिशन जी सोनी (रोड़ा) का स्वर्गवास दिनांक 4 अक्टूबर 2019 को हो गया
अंजड़ - नगर के समाजसेवी और मिलनसार स्वभाव के हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले मेरे पूज्य पिताजी एवं स्वर्गीय रामरतन जी सोनी एवं भरत लाल जी, ओम प्रकाश जी सोनी के बहनोई श्री बालकिशन जी सोनी (रोड़ा) का स्वर्गवास दिनांक 4/10/2019 को हो गया है, जिनका संयुक्त उठावना शनिवार 5 अक्टूबर को निज निवास, जटाशंकरी चौक, अंजड़ शाम के 4 बजे रखा गया है।
Tags
badwani