कलेक्टर, एसपी ने बैहर की माता रानी की 108 प्रतिमाओ की किए दर्शन
बालाघाट (टोपराम पटले) - शुक्रवार को बैहर की माता की 108 प्रतिमाओ को देखने बालाघाट कलेक्टर श्री दीपक आर्य जी, पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री अभिषेक तिवारी जी, बैहर एडिशनल एसपी श्री श्याम कुमार मरावी जी,बैहर एसडीएम श्री चंद्र प्रताप गोहल जी, व साथ ही बैहर तहसीलदार व अनेक अधिकारी मौजूद रहे जो कि बैहर की माता रानी के दर्शन किये व डेकोरेशन पंडाल लाइटिंग और व्यवस्था देखकर खुश हो गए।
Tags
dhar-nimad