वाहन चलाना हुआ दुश्वार
मेघनगर के समीप झाबुआ रतलाम स्टेट हाईवे मार्ग पर रोड़ में बड़े-बड़े गड्डे होने की वजह से राहगीर परेशान
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - झाबुआ से मेघनगर होते हुए रतलाम जाने वाले स्टेट हाईवे की मेघनगर तहसील कार्यालय के समीप गारिया नाले ब्रिज के पास बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आवागमन में बहुत समस्या हो रही है. मुख्य मार्ग होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों बड़े व छोटे वाहन गुजरते हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में बड़े-बड़े गड्ढे नहीं देख पाने के कारण कई बार दुर्घटना होते होते बची है यह मुख्य स्टेट हाईवे मध्य प्रदेश को गुजरात से भी जोड़ता है इसके साथ-साथ झाबुआ जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन मेघनगर पर आने जाने वाले यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है. वाहन चालक अजीज खान रमेश भाई फिरोज भाई शब्बीर खान आदि ने बताया बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ी के पट्टे गुल्ले आदि टूटने का डर रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है रोज बड़े बड़े वाहनों के गुजरने से गड्ढे दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. झाबुआ जिले के प्रसिद्ध मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर प्रतिदिन 100 से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. सबसे मुख्य बात यहां से रोज प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंत्री आदि सभी का गुजारना इसी मार्ग से होता है उसके बाद भी इस स्थान की अब तक किसी ने सुध नहीं ली।
आज तक 24 न्यूज़ ने उठाया था मुद्दा
पिछले दिनों प्रमुखता से आज तक 24 न्यूज़ ने इस मुद्दे को उठाया था जिसके बाद प्रशासन ने खानापूर्ति के नाम पर मात्र कुछ तगारी भर के मोहरम गिट्टी डालकर दिखावा कर लिया था।
Tags
jhabua