खाद्य विभाग की टीम ने 118 किलो नकली घी जप्त किया
मुरैना (संजय दीक्षित) - खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को शहर की दो दुकानों पर सेंपलिंग की कार्रवाई की। मेसर्स सोनी ट्रेडर्स नाला नंबर 2 मुरैना के प्रोपराइटर गिर्राज अग्रवाल के यहां से मधुर ब्रांड मस्टर्ड ऑयल के नमूने लिए गए ।जिसमे 1 किलो, आधा किलो के पैकेट में बंद नकली घी करीब 118 किलो जप्त किए गया। इसके बाद मैं. एस के इंटरप्राइजेज मारकंडेश्वर बाजार के प्रोपराइटर महेश चंद्र अग्रवाल के यहां से गोल्डी ब्रांड मैंगो अचार का नमूना लिया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार जैन, रेखा सोनी, महेंद्र सिंह सिरोहिया शामिल थे।
Tags
murena