थांदला बदनावर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, महिला की मौत
पेटलावद (मनीष कुमट) - अभी अभी थांदला बदनावर मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। तेज गति से चल रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। जिससे मौके पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई है वही बाइक चालक व एक छोटे बच्चे को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। महिला का शव अभी सड़क पर ही मौजूद है। बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस भी मौके पर पहुच चुकी है। फिलहाल ट्रक चालक फरार है। म्रतक महिला ग्राम दौलतपुरा थांदला से है। अपने सुसर व पुत्र के साथ पेटलावद से अपने घर जा रहे थे।