दिपोत्सव त्योहार के पुर्व मिट्टी के दिए बनाने का कार्य जोरो पर | Dipotsav tyohar ke purv mitti ke diye banane ka kary joro pr

दिपोत्सव त्योहार के पुर्व मिट्टी के दिए बनाने का कार्य जोरो पर

दिपक खरीदने वाले के साथ बेचने वालो के परिवार में भी दिपावली की रोनक हो सके

दिपोत्सव त्योहार के पुर्व मिट्टी के दिए बनाने का कार्य जोरो पर

झकनावदा (राकेश लछेटा) - आगामी दिपावली उत्सव की तैयारीयो के लेकर कुम्हार भी अपने काम पर जोरो पर लगे हुवे है। दिवावली उत्सव के आते ही कुम्हार मौहल्ले में प्रजापति समाज मिट्टी के मटके, मिट्टी के दिपक बनाने में लगे है। यह देख आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिकजी हुंडीया के निर्देशानुसार आईजा के प्रदेष उपाध्यक्ष मनीष कुमट ने अपील की है कि जिस प्रकार हम आगामी त्योहार पर बाजार से चायना दिपक लाते है। उनका पैसा चीन जाता है, व चीन का फायदा होता है। लेकिन हमारे देष में ही गरीब वर्ग के प्रजापति परिवार है जो मिट्टी के मटके, दिपक आदि बनाते है लेकिन चायना के चलन को देख आमजन चायना के दिये खरीदते है उनको ना खरीदते हुवे अपने की गॉव के कुम्हार परिवार द्वारा बनाये गये दिपक खरीदे जिससे हमारा पैसा गॉव के गॉव में तो रहेगा ही साथ ही उक्त दिया हमारे घर जगमगायेगा तो दिपक बेचने वाले परिवार के घर भी उक्त रूपयो से दिपावली पर्व अच्छे से मन पायेगा उनके परिवार में भी बच्चे नए कपड़े,फटाके,मिठाईया आदि खरीद कर त्यौहार को अच्छे से मना पायेगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post