एफएसटी दल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान छापरी चैक पोस्ट पर चांदी जप्त
झाबुआ (मनीष कुमट) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उपचुनाव 2019 की आचार संहिता के दौरान विगत 13 अक्टूबर 2019 को सायं 05.25 बजे थाना काकनवाडी के अंतर्गत छापरी चैक पोस्ट राजस्थान बार्डर पर मजिस्ट्रेट श्री विजयकुमार चैहान एवं अन्य बल द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में वाहन चैकिंग के दौरान डूंगरा से मदरानी की और जा रहे वाहन क्र. एमपी 45 एमबी 4965 हिरो होन्डा सीडी डिलक्स बाईक में से श्री मांगीलाल पिता मगनलाल पंचाल निवासी ग्राम मदरानी के पास से गाडी की डिक्की से 1.5 किलो चाॅदी मूल्य 70 हजार रू. जप्त कर, थाना काकनवानी में जमा कर आगामी कार्यवाही के लिये प्रकरण विवेचना में लिया गया है। एफएसटी दल एवं पुलिस बल द्वारा अब तक कुल 586 वाहनो की तलाशी के दौरान 4 लाख 49 हजार 750 रू. के प्रकरण बनाये गये।
Tags
jhabua