नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित | Naya sabera yojna ke tahat 23 hitgrahiyo ko 50 lakh rupye ki anugrah rashi

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

धार - ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ योजना के तहत बुधवार को धार तहसील के ग्राम गुणावद में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर का कलेक्टर श्रीकांत बनोठ तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेषमबाई द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर षुभारम्भ किया। इस षिविर में कुल 168 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 115 आवेदन पत्रों को षिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री बनोठ ने षेष आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देष दिए। इस षिविर में अतिथियों द्वारा नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। 

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

कलेक्टर श्री बनोठ ने इस षिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा सुषासन की दिषा में बहुत अच्छी पहल की गई है। ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना दो चरणों की है। पहले चरण में गाॅंव का औचक निरीक्षण करने का होता है। दूसरे चरण में षिविर का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण किया जाता है। श्री बनोठ ने अधिकारियों को निर्देष दिए है कि षिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण सुनिष्चित करे और षेष रहने पर समय सीमा में निराकरण करे। श्री बनोठ ने आगे कहा कि षासन की तीन साल पहले किसानों की दो गुनी आय करने की योजना थी। इस योजना को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इस योजना को स्वच्छ भारत योजना की तरह कार्य करने की आवष्यकता है। इसमें जनभागीदारी की आवष्यकता है। जनभागीदारी होगी, तो इसके बहतर परिणाम सामने आऐंगे। 

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

श्री बनोठ ने कहा कि कैंसर, डायबीटीज तथा अन्य गंभीर गीमारियों से बचने के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवष्यकता है। श्री बनोठ ने बालिका षिक्षा के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि एक बीटिया को पढ़ाने से एक स्कूल खोलने के बराबर होता है। इसलिए बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाया जाएं।

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि देष में हत्याओं से ज्यादा दुर्घटनाओं से लोगों की मृत्यु होती है। सड़क दुर्घटना तथा अपराध की रोकथाम के लिए जागरूक होने तथा सावधानी बरतने की आवष्यकता है। श्री सिंह ने नागरिकों से कहा कि वे अपने बैंक खाते की जानकारी किसी को मोबाईल पर न दे और इसमें विषेष सावधानी बरते, ताकि बैंक में जमा राषि सुरक्षित रह सके। 

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा ने षिविर के उद्देष्य पर विस्तार से प्रकाष डाला। श्री वर्मा ने कहा कि किसानों को सभी तरह की फसले लेना चाहिए, ताकि अतिवर्षा या कम वर्षा होने पर कोई न कोई फसल का उत्पादन आ सके। किसानों को रासायनिक खाद, दवाई का उपयोग कम से कम करना चाहिए। गोबर तथा जैविक खाद का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। गोमूत्र से भी दवाई बना सकते है। श्री वर्मा ने कहा कि आज कल किसान सिन्थेटिक दवाई का उपयोग कर रहे है, जो कि हानिकारक होती है। उन्होने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर एक खेत में प्रदर्षन किया जावेगा। जिससे लोग प्रेरित होगे। उन्होने किसानों से कहा कि वे परम्परागत खेती को छोड़कर आधुनिक तरीके व वैज्ञानिक तरीके से खेती करे, ताकि खेती लाभ का धन्धा बन सके। 

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम ने इस षिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह हम सबके लिए खुषी का बात है। इस योजना के क्रियान्वयन से लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा। इस षिविर में अतिथियों द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत 3 कृषकों को गेहूॅं बीज तथा सूरजधारा योजना के अन्तर्गत 1 कृषक को चना बीज प्रतीक के रूप में तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजना के तहत 47 कृषकों को लौकी, करेला, गिलकी, पालक, कददू, बरबटी के बीज के मिनीकिट वितरित किए। षिविर के प्रारम्भ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एस.डी. माधवाचार्य ने स्वागत भाषण दिया तथा षिविर में रूपरेखा प्रस्तुत की। 

नया सबेरा योजना के तहत 23 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राषि के स्वीकृति पत्र वितरित

इस षिविर में सहायक कलेक्टर अमन वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे, डिप्टी कलेक्टर विजय राय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ब्रजेषचन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार भास्कर गाचले, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूण बोडा ने किया और आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माधवाचार्य ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post