शरदोत्सव पर मध्यरात्रि मंदिरों में महाआरती कर दूध बांटा गया
बरमण्डल (नीरज मारू) - शरद पूर्णिमा पर मध्य रात्रि गोवर्धननाथ मंदिर , भवानी माता मंदिर , उमिया माता मंदिर , नागलेचा माता मंदिर , श्री रामरामेश्वर धाम , नृसिंह मंदिर , तेजाजी मंदिर चामुंडा माता मंदिर , अम्बे माता मंदिर व पडूनी अन्नपूर्णा माता मंदिर में महाआरती की गई व दूध महाप्रसादी बांटी गई। मध्य रात्रि में मंदिरों में भक्तो की भीड़ देखी गई। इसी प्रकार शांतिलाल जी सोनी के निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में माँ अन्नपूर्णा सुंदरकांड व भजन मंडल द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। श्रोताओं ने सुमधुर भजनों का आनंद लिया।
Tags
dhar-nimad