खेड़ापति माता मंदिर में हुआ विशाल भंडारा | Khedapati mata mandir main hua vishal bhandara

खेड़ापति माता मंदिर में हुआ विशाल भंडारा


छिंदवाड़ा (अमित सोनी) - खेड़ापति माता मंदिर नागपुर नाका विवेकानंद कॉलोनी छिंन्दवाडा के तत्वधान में हुआ विशाल भंडारा, जहां अधिक से अधिक संख्या में माता रानी के भक्तों ने विशाल भंडारे का आनंद उठाया, खेड़ापति माता मंदिर समिति  पूर्णा का आप सभी भक्त लोगों का हार्दिक अभिनंदन करती है, वाह समिति सदस्य कैलाश सोनी अमित सोनी विपुल सिंह बघेल लक्ष्मण लहरिया सागर कटौती रज्जू कश्यप वह बड़ी से बड़ी संख्या में महिलाओं का सहयोग प्रदान हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post