शरद पूर्णिमा पर हुए आयोजन | Sharad purnima pr hue ayojan

शरद पूर्णिमा पर हुए आयोजन

शरद पूर्णिमा पर हुए आयोजन

बामणिया (प्रितेश जैन) - श्री राम मंदिर युवा गरबा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव के पश्चात शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया नवरात्रि महोत्सवमैं युवा साथी बच्चों आदि के द्वारा रासगरबा खेले गए उन्हें सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया वही मुख्य चौराहे माता मंदिर पर कन्या भोज के साथ महा आरती  व महाप्रसादी का वितरण किया गया  सोनाणा खेतलाजी भेरु मंदिर मंदिर पर आकर्षक श्रंगार किया गया श्री राम मंदिर के प्रांगण पर भी रात्रि 8:00 बजे से मध्य रात्रि तक   रास गरबा खेले गए वह भगवान की आरती के पश्चात  अमृत रूपीप्रसादी का भी वितरण कर नवरात्रि के दौरान प्रति दिन रास गरबा  खेलने वालों को कष्टभंजन कंस्ट्रक्शन की मालकिन  सुंदर भाई गणपत लाल यादव के द्वारा सभी को पुरस्कार प्रधान कर  सम्मानित किया गया महाप्रसादी पत्रकार दिलीप मालवीय के द्वारा रखी गई पूरा कार्यक्रम श्री राम मंदिर पर इस वर्ष  नवरात्रि महोत्सवके अध्यक्ष कालू सिंह देवड़ा सत्यनारायण शर्मा अजय जैन सुमित अग्रवाल खुशवंतडामोरअंकित दीपू कहार लूणा भाई भंवर सिंह चौहान लूणा भाई मालवीय रामपाल खोड़े आदि का सराहनीय सहयोग रहा अंबिका  माता मंदिर पर अध्यक्ष जीवन पवार संरक्षक मोहन गोयल नाना भाई गर्ग प्रताप सिंह सिसोदिया पिंटू भाई गुप्ता राजेश सोनी स्वप्निल बागरेचा कालू भाई कटका नी पंकज भटेवरा अजय मोट्सरा आदि साथियों का सहयोग रहा।।

Post a Comment

Previous Post Next Post