पटेल पब्लिक स्कूल मैदान में शरद पूर्णिमा पर शानदार गरबो का रंग जमा
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शरद पूर्णिमा पर पटेल पब्लिक स्कूल मैदान पर इस बार भी शानदार गरबा रास कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस गरबा कार्यक्रम में महिला पुरुष नर्तक व बच्चों और दर्शको की ऐतिहासिक रूप से भारी भीड़ उमड़ी। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी स्वरूप क्षीरसागर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। पारम्परिक आकर्षक ड्रेस कोड में सज धज कर आये विभिन्न गरबा नर्तक दलों ने प्रतियोगिता में एक से बढ़ कर एक मनमोहक गरबों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये स्वस्तिका ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार 11000 रु गरबा क्वीन्स एवं तृतीय पुरस्कार 7000 रुपये पटेल पब्लिक स्कूल को दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यहां आयोजित ओपन गरबा राउंड और नवरात्रि पर्व के दौरान श्रेष्ठ गरबा नृत्य की प्रस्तुति देने वाले महिला,पुरुष और बच्चे नर्तकों को भी आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह मध्यप्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण मंत्री मरकाम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। रात 12 बजे महाआरती के बाद महाप्रसादी के रूप में दूध खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए नगर सहित आसपास के नगरों और ग्रामों से हजारों की संख्या में भीड़ जुटी जो देर तक जमी रही। पूरा पांडाल खचाखच भरा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीपीएस प्राचार्य किशनचन्द उपाघ्याय एण्ड पटेल पब्लिक स्कूल स्टाफ एवं मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महेश पटेल ने कार्यक्रम में प्रतिदिन शामिल होने वाले गरबा नर्तकों, नगरवासी दर्शकों,बड़ौदा आर्केष्टा पार्टी,मिडिया कर्मी,स्कूल स्टाफ, मन्दिर समिति सदस्य,पुलिस विभाग आदि के सराहनीय सहयोग देने पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रवि गोस्वामी एवं अभिषेक वर्मा ने किया।
Tags
jhabua