मासुम बच्ची पर दरिंदगी उतारने का प्रयास करने वालों को मिले फांसी | Masoom bachchi or darindgi utarne ka prayas krne walo ko mile fansi

मासुम बच्ची पर दरिंदगी उतारने का प्रयास करने वालों को मिले फांसी

माहेश्वरी समाज ने एएसपी को सोपा ज्ञापन

मासुम बच्ची पर दरिंदगी उतारने का प्रयास करने वालों को मिले फांसी

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गत दिनों उज्जैन जिले के ग्राम भाटपचलाना माहेश्वरी समाज के एक परिवार की दो वर्षिय मासूम बच्ची के साथ एक दरिंदे युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। उक्त घटना के बाद पूरे प्रदेश के माहेश्वरी समाज मे रोष व्याप्त हो गया। जिसके चलते आज माहेश्वरी समाज जिला अलीराजपुर की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ओर डीजीपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा को दिया। जिसमें समाज के सभी संगठन माहेश्वरी समाज, माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नववधू मंडल, माहेश्वरी युवती मंडल की ओर से कई मांगे रखी गई। ज्ञापन में समाजजनो ने संबंधित आरोपी के खिलाफ तत्काल फास्ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करनेए महज 2 साल की नन्ही मासुम सी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास करने वाले दरिंदे को सिर्फ और सिर्फ फाँसी की सजा देने के साथ थ्प्त् दर्ज करने में जानभुझ कर लेटलतीफी करने वाले पुलिस अधिकारियों को सर्वप्रथम संबंधित थाने से अन्यत्र भेजा जाए व उनके खिलाफ जांच कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। इस दौरान जनसंपर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोविन्दा गुप्ता, समाज अध्यक्ष मकु परवाल, युवा संगठन जिलाध्यक्ष आशीष अगाल सहित रमाकांत कोठारी, जिग्नेश कोठारी, मोंटू नगवाडिया गुड्डू नवाल, प्रितेश चैधरी, उत्तम कोठारी, पिंकेश नवाल, आदित्य कोठारी, राजेश थेपड़िया हर्ष कोठारी सहित कई माहेश्वरी बंधु मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post