संगठन भगवा राज द्वारा गायत्री मंदिर के कामन हाल में कन्याओं को भोजन करवाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - भगवा राज संगठन द्वारा आज अंजड़ की गायत्री मंदिर के कॉमन हाल में लगभग 200 कन्याओं को भोजन कराकर तथा उनको गिफ्ट स्वरूप पेन काफी और रुमाल देकर बच्चियों को संगठन के सभी साथियों ने मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की अंजड़ नगर में भगवा राज संगठन द्वारा एक सराहनीय कदम है जिसको शहर के सभी लोगों ने सराया और संगठन के लोगों को बधाई दें इस संगठन द्वारा बच्चियों को अपने निजी वाहन से सुरक्षित भोजन करवाने लाए और उनके घर अपनी गाड़ी से सुरक्षित छोड़ने की जिम्मेदारी भी संगठन के साथियों ने ही निभाई स्वच्छता अभियान के तहत हर बच्चे को जो भोजन करने आए थे उन्हें स्वच्छता और सफाई रखने की तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील की।
Tags
badwani