मोगली उत्सव 2019 की प्रतियोगिता पेटलावद में हुई आयोजित
पेटलावद (मनीष कुमट) - मोगली उत्सव 2019 की प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यार्थियों के पर्यावरण के प्रति प्रेम,लगाव,जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने की दृष्टि से प्रतिवर्ष मोगली बाल उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2019 में मोगली बाल उत्सव के अन्तर्गत संकुल स्तर पर कनिष्ट वर्ग में चयनित एवं हाई स्कूल पर वरिष्ठ वर्ग मे चयनित बच्चों की विकासखण्ड स्तर शा उत्कृष्ट उ मा वि पेटलावद मे आयोजित लिखित प्रश्न पत्र परीक्षा मे कनिष्ठ वर्ग मे मा वि धतुरिया के छात्र अजित मुछाल एवं कु मुस्कान भाटी एवं वरिष्ठ वर्ग मे शा हाईस्कूल तारखेड़ी की छात्रा कु प्रिया रिंगनोदिया का चयन 5 नवम्बर 2019 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिये होने पर संकुल प्राचार्य श्री पीटर रिबेलो, खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री सियाराम रायपुरिया, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार गुप्ता, मा वि धतुरिया के प्रधानाध्यापक श्री राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी, शिक्षक श्री धनराज भूरिया, शिक्षिका श्रीमती रोशनी भूरिया ,शा हाईस्कूल तारखेड़ी के श्री नेपालसिंह चौहान, श्री लक्षमीनारायण दास वैष्णव, श्री अमृत सांकला एवं संकुल केन्द्र के जनशिक्षक श्री राजेश पाटीदार एवं श्री दिलीपसिंह सोलंकी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
Tags
jhabua