समिति के सदस्यों ने सर्वसमिति से निर्णय लिया कि लटकारी के पड़ाव वाली मॉ महाकाली जी का विसर्जन भटौली कुण्ड मे करेंगे
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना लॉर्डगंज अर्न्तगत लटकारी के पड़ाव वाली मां महाकाली जी प्रतिमा के विसर्जन हेतु दिनांक 12/10/19 को दोपहर लगभग 2 बजे लटकारी के पड़ाव से चल समारोह प्रारंभ होगा,।
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनॉक 11-10-19 को शाम 6 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में लटकारी के पड़ाव वाली मॉ महाकाली समिति के सदस्यों की बैठक ली गयी। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ राय सिंह नरवरिया, अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, एसडीएम गोरखपुर श्री आशीष पांडे , नगर पुलिस अधीक्षक- कैंट, गोरखपुर, कोतवाली, तथा समिति के अध्यक्ष श्री अखिल राज, एवं सदस्य श्रीमति चंद्रा पाठक, श्री लक्ष्मण नामदेव, श्री मल्लू करोसिया, श्री सोनू अहिरवार, श्री नीरज पटेल, श्री अमित तिवारी, श्री सौरभ घनघोरिया, पुजारी श्री अशोक पाठक उपस्थित थे।
बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यो से व्यवस्था के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी । चर्चा के दोरान सभी सदस्यो ने सर्वसम्मती से निर्णय लिया कि मॉ महाकाली जी की प्रतिमा का विसर्जन ग्वारीघाट स्थित भटौली कुण्ड में करेंगे।
Tags
jabalpur