15 लाख की राशि ले जाते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ी गई
बोरी (अली असगर बोहरा) - झाबुआ अलीराजपुर में लगी झाबुआ विधानसभा के लिए उपचुनाव के चलते आचार संहिता होने से निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 50 हजार से अधिक नगद राशि परिवहन नहीं कि जाने को लेकर पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान 12 बोरी मार्ग पर दौलतपुरा भैरम रोड पर सी आई एस एफ की टीम ने अभय कुमार जैन निवासी सदर बाजार बोरी जोकि अपने वाहन क्रमांक एमपी 09 सी यू 0 116 से रतलाम की ओर जा रहे थे कि जिनके पास से जांच दल वाहन की तलाशी के दौरान करीब 15 लाख रुपए नगदी पकड़े उक्त कार्रवाई की जानकारी एस.एफ.टी. मजिस्ट्रेट बी.के. जैन ने दी ह।
उक्त राशि के बारे में अभय कुमार जैन ने बोला कि वहां राशि बैंक से निकाल कर उनके भाई जोकि रतलाम में निवास करते हैं उन्हें देने ले जा रहे थे।
Tags
jhabua