सहकारिता ग्रामीण बैंक वालपुर एवं उमराली ग्रामीण बैंक के रिकार्ड की जाॅच कर दोषियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने दिए निर्देश
आलीराजपुर (रफुक कुरैशी) - समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए समस्त विभाग प्रमुखों को समय सीमा में लंबित पत्रों का निराकरण करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार सहकारिता बैंक के खिलाफ षिकायते की जा रही है। सहकारिता ग्रामीण बैंक वालपुर व उमराली ग्रामीण बैंक के रिकार्ड की जाॅच जल्द पूर्ण करें वित्त अनियमित्ता पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराए। बैठक में श्रीमती गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि जिले में मिलावटी व अमानक खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई जाए। ग्रामीण से शहरी क्षेत्र तक मुहिम चला कर मिलावटी व अमानक खाद्य पदार्थ के बिक्री करने वाले के खिलाफ निरंतर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि राजस्व वसूली का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नही किया जा रहा राजस्व वसूली के कार्य में गति लावें। उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरबीसी 6-4 से संबंधित समस्त लंबित प्रकरणों का 2 दिवस के भीतर निराकरण करें। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकरी नगर पालिका को निर्देष देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में को प्लास्टिक, डिस्पोजल व अन्य प्रकार की प्लास्टिक के उपयोग किसी प्रकार से न हो इस पर सतत निगरानी रखी जाए कोई भी व्यक्ति द्वारा प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाए जाने पर तुरंत दण्डात्मक कार्यवाही करे। बैठक में निर्वाचन संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक में लोकसेवा केन्द्रों के लंबित जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए। इस बैठक में अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
jhabua