पवित्र हज यात्रा 2020 का कार्यक्रम हुआ तय, 10 अक्टुम्बर से फार्म भरने की प्रकिया होगी प्रारंभ | Pavitr hajj yatara 2020 ka karyakram hua tay

पवित्र हज यात्रा 2020 का कार्यक्रम हुआ तय, 10 अक्टुम्बर से फार्म भरने की प्रकिया होगी प्रारंभ

पवित्र हज यात्रा 2020 का कार्यक्रम हुआ तय, 10 अक्टुम्बर से फार्म भरने की प्रकिया होगी प्रारंभ

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र राज्य हज कमेटी के जिलाध्यक्ष हाजी आरीफ ब्लौच ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की केंद्रिय हज कमेटी एवं राज्य हज कमेटी द्धारा आगामी वर्ष के लिए मुस्लिम समाज की पवित्र हज यात्रा का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियो के लिए 2020 के आवेदन-पत्र 10 अक्टूबर 2019 से 10 नवंबर 2019 तक भरे जाएंगे। हज कमेटी ने इस बार ऑनलाइन फार्म भरने की व्यवस्थाए की है। हज के फार्म पुरी तरह से डिजीटल होगे, साथ ही हाजीयो को ई. वीजे की भी सहुलियत मिलेंगी। हाजी ब्लौच ने बताया कि ऑनलाइन किए जाने वाले आवेदक सीधे हज कमेटी ऑफ इण्डिया के पोर्टल पर जाकर पासपोर्ट की कॉपी और भुगतान रसीद अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। मप्र राज्य को प्राप्त हज कोटे से अधिक फार्म प्राप्त होने पर हज कमेटी ऑफ इण्डिया आवश्यकता पड़ने पर ड्रॉ पद्धति के माध्यम से हज यात्रियों का चयन करेगी। हाजी ब्लौच ने बताया कि हज आवेदन के साथ वैध पासपोर्ट की कॉपी, कवर हैड के बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट में पता पुराना होने पर नए पते के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली, टेलीफोन बिल, जलकर, गैस की रसीद, शासकीय कर्मचारी के लिए परिचय-पत्र आदि प्रस्तुत किए जा सकते हैं। हज कमेटी ने इस वर्ष से मदीना की रिहाईश के ऑप्शन को खत्म कर दिया गया है। जिला हज कमेटी हज यात्रियों की सेवा करने एवं मार्गदर्शन हेतु वचनबद्ध हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News