राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला | RSS ka path sanchalan nikla

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला

थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छ: उत्सव में से एक विजयादशमी उत्सव के निमित्त स्थानीय अष्ट हनुमान मंदिर पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सैकड़ों स्वयंसेवक सम्मिलित हुए, पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बावड़ी मंदिर पहुंचा, नगर के प्रमुख चौराहे पर हिंदू समाज द्वारा स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया, पथ संचलन प्रारंभ होने के पूर्व मंचासीन अतिथि महंत गोपाल दास महाराज व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह राजेश डावर उपस्थित थे, जिला कार्यवाह द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया व बताया कि संघ समाज का ही हिस्सा है और संघ अपने नाम से सिर्फ छ: उत्सव ही मनाता है व संघ की शाखा में कार्यकर्ता का निर्माण होता है, पथ संचलन के अवसर पर जिला सहकार्यवाह भूषण भट्ट, खंड कार्यवाह कालूसिंह चरपोटा, खंड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख नितिन डामर, आनंद राठौड़, कैलाश आचार्य व समस्त कार्यकर्ता सम्मिलित हुए l

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला

Post a Comment

Previous Post Next Post