प्रदेश में कमलनाथ की सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट व बेईमान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान | Pradesh main kamalnath ki sarkar itihas ki sabse bhrasht va baiman sarkar

प्रदेश में कमलनाथ की सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट व बेईमान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

प्रदेश में कमलनाथ की सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट व बेईमान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

झाबुआ/भगोर (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट व बेईमान सरकार है जिसने प्रदेश व यहां की जनता को बर्बाद कर दिया है। देश में कांग्रेस कई गुटो मेें बटी हुई है देश मेें सोनीया गांधी व राहुल गांधी की कांग्रेस चल रही है तो प्रदेश मेें कमलनाथ, दिग्वीजयसिंह, अजयसिंह, अरूण यादव, ज्योतिराज सिंधिया और झाबुआ में कांतिलाल, जेवियर की कांग्रेस अलग-अलग चल रही है । प्रदेश मेें कमलनाथ के मंत्री और नेता तबादलों के नाम पर लोगों को लूटने में लगे है। उक्त विचार आज झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भानु भूरिया के पक्ष मेें प्रचार करने पहूंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने भगौर में जन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निषाना साधते हुए कहां की झाबुआ में कांग्रेस को सिर्फ कांतिलाल और विक्रांत ही दिखते है उसके अलावा कोई नहीं है कांतिलाल ने कोई विकास के काम जिले में नहीं किये उल्टा कांग्रेस को साफ कर दिया है इसलिये जनता अब उन्हे माफ नहीं करेगी । 

प्रदेश में कमलनाथ की सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट व बेईमान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

इस उपचुनाव के बाद कांतिलाल व कांग्रेस की बिदाई हो जायेगी। शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी की प्रदेश के गरीबों को अगर बिजली के बडे बडे बिल दिये जायेगें तो सारे बिलों को वे जलाकर राख कर देगें और सडकों पर जनता के साथ आंदोलन करेगें। आपने कहां की प्रदेश व झाबुआ के किसानों की अति वृष्टि से फसले खराब हो गई है लेकिन कमलनाथ सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है खराब फसलों का सर्वे नहीं कराया जा रहा है मुआवजा नहीं दिया जा रहा है आपने कहां की उनकी सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाऐ बंद कर जनता को परेशान करने का काम कमलनाथ की सरकार कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । शिवराज ने जनता से वादा किया की वे मुख्यमंत्री रहे या नही रहे लेकिन हमेशा आदिवासी जनता के साथ खडे रहेगें और झाबुआ जिले में हमेशा आते रहेगें।

प्रदेश में कमलनाथ की सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट व बेईमान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

शिवराजसिंह आज से दो दिवसीय झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिये झाबुआ पहूंचे है। आज उन्होनें अपना दौरा कार्यक्रम अंतरवेलिया से रोडशो प्रारंभ कर किया जिसके दौरान वे अंतरवेलिया से कलीपुरा, भगौर और कल्याणपुरा पहूचें इस दौरान रास्ते में शिवराज सिंह खेतों में गये और किसानों की फसलों की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की । शिवराजसिंह का जगह जगह लोगों ने ढोल ढमाकों और पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प वृष्टि कर भव्य स्वागत किया । इस दौरान भाजपा उम्मीदवार भानुभूरिया और जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा आपके साथ उपस्थित थे । शिवराज का स्वागत कर तरह से हुआ जैसे वे आज भी मुख्यमंत्री ही हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post