राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा आयोजन किया गया | Rastriy seva yojna ikai balak utkrasht vidhyalay

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा आयोजन किया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा आयोजन किया गया

थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक सौ पचास वीं जयंती  के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा वृक्षारोपण किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी मनीष भाबर द्वारा पिछले पांच वर्षों से स्वयंसेवकों द्वारा समाज को प्रेरित करने हेतु अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, साक्षरता अभियान, पल्स पोलियो अभियान व महापुरुषों की जयंती पर आयोजन करना व समाज उत्थान हेतु हर आयु वर्ग के लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करना राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आता है, इसी तारतम्य में आज बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को विद्यालय में गांधी फिल्म दिखाई गई व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान का शुभारंभ किया तथा गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन नितिन डामर द्वारा किया गया इस अवसर पर बालक उत्कृष्ट प्राचार्य मूलचंद गुप्ता, मथियास निनामा, जयेंद्र तिवारी, रामसिंह सिंगोड़, हेमेंद्र चंद्रावत, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मनीष भाबर व समस्त स्टाफ सम्मिलित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post