शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बेटमा में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई गई
बेटमा (दीपक सेन) - शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बेटमा में मध्यप्रदेश शासन सांस्कृतिक विभाग मंत्रालय के अनुसार महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम श्री रामेश्वर मंडलोई प्रधानाध्यापक के द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सरस्वती वंदना छात्रा रचना के द्वारा प्रस्तुती की गई । इसके पश्चात प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का गायन प्रस्तुत किया गया । श्री गोपाल यादव के द्वारा सिंगल प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता अभियान के संबंध में बताया गया।
प्रधानाध्यापक श्री रामेश्वर मंडलोई के द्वारा छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया । श्री काशीराम कोचले ,अनिल परमार रामेंद्र सिकरवार के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता की रैली नगर में निकाली गई । श्री प्रदीप वाजपेई ,जन शिक्षक श्री फिरोज खान एवं लालचंद मकवाना के द्वारा गांधीजी के चरित्र पर उद्बोधन दिया गया । इसके पश्चात विद्यालय में छात्रों को गांधी फिल्म दिखाई गई । इस अवसर पर कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा बैरागी ,प्रमिला अकोलकर , शोभा शिवदे ,भावना बामणिया संतोष कछावा , राजकुमारी ,सुमित्रा भाभर आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad