प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
छिंदवाड़ा - खेड़ापति माता मंदिर पुराना नागपुर नाका विवेकानंद कॉलोनी से निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा 2019 प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 51 मीटर चुनरी यात्रा खेड़ापति माता मंदिर से निकाली गई जोकि संपूर्ण शहर भ्रमण करते हुए कपुरदा माता मंदिर तक ले जाई गई । जिसमें विशेषकर मातृत्व शक्ति का सहयोग रहा।
समिति के मुख्य सदस्य अमित सोनी ,विपुल सिंह बघेल, कैलाश सोनी जी एवं समस्त सदस्यों द्वारा बताया गया की यह चुनरी यात्रा का सफलतम 5 वा वर्ष है इसमें मुख्य रूप से महिलाओं को सम्मिलित कर चुनरी को माता रानी के दरबार में चढ़ाया जाता है।