दे दई दर्शन मेरी माई ने हो मां का देवी जस राहुल मिया, ने प्रस्तुत कर झुम उठे श्रोता | De dai darshan meri maai ne ho maa

दे दई दर्शन मेरी माई ने हो मां का देवी जस राहुल मिया, ने प्रस्तुत कर झुम उठे श्रोता


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के बिछुआ विकासखंड के ग्राम पंचायत पिपरिया कला (खमरा) के श्री वासुदेव सोनी के निज निवास पर, विराजमान मां दुर्गा के दरवार में आज सप्तमी के दिन भव्य देवीजस गायन का आयोजन ग्राम जमुनिया कला की जस मंडल रखा था,, देवीजस में भक्तों का मन झुम लिया,,एक से बढ़ कर एक देवी जस गाये गये, वहीं मुस्लिम समाज के राहुल मिया ने देवीजस गाकर, हर भक्त भी मातारानी के देवी जस गा-गा कर मग्न हो कर मातारानी के द्वार पर झुमते नजर आये।

Post a Comment

Previous Post Next Post