प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गंधवानी मैं चैतन्य देवी की झांकी का दूसरे दिन कीया उद्घाटन
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गंधवानी मैं चैतन्य देवी की झांकी का दूसरे दिन की उद्घाटन करने जयप्रकाश खंडेलवाल जी सुनील खंडेलवाल और टीआई सर आए थे इसमें इंदौर से आए कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी है मां दुर्गा मां सरस्वती मां लक्ष्मी मां वैष्णवी चैतन्य में विराजित हुई है यह सब राजयोग की साधना से मनुष्य से देवता बनने की पुरुषार्थ कर रही है राजयोग मनुष्यों को ऊंचा उठाने वाला है इस राजयोग से जीवन सुखमय सरल निरोगी शांति खुशी से भरपूर हो जाता है तो यह झांकी रविवार कल सोमवार भी रहेगा धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है की इस झांकी का अवलोकन करें और भजन भी सुने ओम शांति के ब्रह्माकुमारी उमा दीदी ने सभी गंधवानी निवासियों से अनुरोध किया है कि 2 दिन झांकी का अवलोकन करें और भक्ति से अपने आत्मा को शक्ति प्राप्त करें।
Tags
dhar-nimad