पूरे हिंदुस्तान से श्रद्धालु मुनि श्री के दर्शन का लाभ लेने बावन गजा सिद्धक्षेत्र पहुंचते हैं | Pure hindustan se shraddhalu muni shri ke darshan ka labh lene bavan gaja

पूरे हिंदुस्तान से श्रद्धालु मुनि श्री के दर्शन का लाभ लेने बावन गजा सिद्धक्षेत्र पहुंचते हैं 


बड़वानी (शकील मंसूरी) - जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में जैन तीर्थ स्थल बावन गजा स्थित है बावन गजा सिद्ध क्षेत्र में मुनि श्री प्रमाण सागर जी और विराट सागर जी चातुर्मास होने से पूरे हिंदुस्तान से श्रद्धालु मुनि श्री के दर्शन का लाभ लेने बावन गजा सिद्धक्षेत्र पहुंचते हैं बावन गजा सिद्ध क्षेत्र में प्रतिदिन शाम को शंका समाधान का कार्यक्रम मुनि श्री प्रमाण सागर जी द्वारा किया जाता है जिसको सुनने के लिए हर धर्म के लोग उत्साहित रहते हैं इसी कड़ी में एक व्यापारी की ऑनलाइन पर भयावह व्यवस्था पर सवाल किया जिसका जवान मुनि श्री प्रमाण सागर जी द्वारा कितने बेहतरीन लफ्जों में दिया है वह इस वीडियो में आप देख लीजिए

प्राकृतिक सुंदरता के बीच में बावन गजा चूलगिरी मंदिर की खूबसूरती लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है यहां पर रोजाना 700 से 800 यात्रियों का आगमन होता है जो मुनि श्री प्रमाण सागर जी के शंका समाधान को सुनकर और उनके दर्शन के अभिलाषी होते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post