प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर ओर कलेक्टर्स को दिए निर्देश
उज्जैन (दीपक शर्मा) - प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभाग के कमिश्नर एवं समस्त जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ‘शुद्ध के लिये युद्ध’ कार्यक्रम लगातार जारी रहे, अपितु इसमें और तेजी लाते हुए मिलावटखोरों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही होती रहे।
जिले के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर अजीत कुमार, कलेक्टर शशांक मिश्र एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।