पेटलावद से खवासा जा रहे दो पुलिसकर्मी हादसे में घायल
पेटलावद (मनीष कुमट) - गुरुवार रात्रि में नगर के शंकर मंदिर के सामने दो पुलिसकर्मी एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी महेश चौहान व एक अन्य साथी दोनों मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 40 एमएच 3674 से पेटलावद से खवासा की ओर जा रहे थे तभी नगर के शंकर मंदिर के सामने उनकी मोटरसाइकिल यातायात बोर्ड से टकरा गई इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है ।
Tags
jhabua