मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एमपीसीए के चुनाव संपन्न, सिंधिया गुट की सिद्धियानी पाटनी को निर्विरोध सह सचिव पद पर नियुक्त किया | MP cricket association ke MPCA ke chunav sampann

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एमपीसीए के चुनाव संपन्न, सिंधिया गुट की सिद्धियानी पाटनी को निर्विरोध सह सचिव पद पर नियुक्त किया

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एमपीसीए के चुनाव संपन्न, सिंधिया गुट की सिद्धियानी पाटनी को निर्विरोध सह सचिव पद पर नियुक्त किया

इंदौर - मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एमपीसीए पर एक बार फिर पूर्व अध्यक्ष ज्योति राजे सिंधिया गुटका कब्जा हो गया संस्था के 62 साल के इतिहास में पहली बार 3 साल के लिए हुए चुनाव में सभी 19 पदों पर सिंधिया गुटके उम्मीदवार चुने गए 14 पदों पर उनके उम्मीदवार 2 दिन पहले ही निर्विरोध चुने गए थे जबकि 5 पदों पर बुधवार को होलकर स्टेडियम में चुनाव में जीत हासिल की 280 सदस्यों वाले संगठन के 221 सदस्यों ने वोट डाले हालांकि सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर सिंधिया समर्थक संजू राव को अमिताभ विजयवर्गीय से जीतने में खासी मशक्कत करनी पड़ी पूरे गुटके समर्थन के बावजूद वे सिर्फ 17 वोट अधिक ला सके जबकि सिंधिया गुट के दिग्गजों ने कम से कम 70 वोट से जीतने का दावा किया था। एमपीसीए की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है। अध्यक्ष अभिलाष खंडेकर उपाध्यक्ष रमणीक सलूजा सचिव संजीव राव सह सचिव सिद्धांनी पाटनी कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन। सिद्धियां नी पाटनी जी के सह सचिव बनने पर अंजड़ शहर में खुशी का माहौल है अंजड़ नगर के उद्योगपति और समाजसेवी जुगल किशोर पाटनी जी केएम कोटेक्स के मालिक मनोज जैन विपिन जैन विधायक प्रतिनिधि शेखर पाटनी जी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शिखर चंद पाटनी नगरपालिका के सभी पार्षद और अंजड़ की समाजसेवी संस्थाएं सभी ने एमपीसीए का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post