पूनम की रात में गरबो के महारास कार्यक्रम सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया | Poonam ki raat main garbo ke maharas karyakram

पूनम की रात में गरबो के महारास कार्यक्रम सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया


अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ शरद पूनम की रात में गरबो के महारास कार्यक्रम सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा जटाशंकरी चौक अंजड़ में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर की गई पश्चात नगर अंजड़ के सभी सामाजिक पंचायतों के अध्यक्षों का तिलक लगाकर मां अंबे के चित्र का दुपट्टा उड़ा कर श्रीफल भेंट कर सभी पंचासीन अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि शेखर चंद पाटनी ने संबोधित किया श्री पाटनी ने कहा कि इस शहर में पहली बार हुआ है कि सभी समाजों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर बुलाकर बहुत शानदार कार्य किया आयोजकों की सोच बहुत अच्छी है मैं आपको धन्यवाद देता हूं पाटीदार समाज के अध्यक्ष गोविंद भाई आलिया ने भी अपने संबोधन में आयोजकों का धन्यवाद किया इसी कड़ी में अंजड नगर प्रेस परिषद की ओर से प्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र भाई देवराज ने सभी पत्रकारों की ओर से आयोजकों का और शहर के सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त किया अध्यक्ष महोदय ने आयोजकों की इस पहल को शहर की एकता के रूप में लेते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post