मुंबई के बाद झाबुआ मेरा दूसरा घर है, बृजेन्द्र चून्नू शर्मा के छोटे से बुलावे पर मैं झाबुआ दौड़ा चला आया - मशहूर फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली
शरद पूर्णिमा पर झाबुआ के राजवाड़ा पर जमा गरबों का मनोहारी रंग
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर 13 अक्टूबर, रविवार रात शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में श्री देवधर्म राज नवुदर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा गरबों का मनोहारी एवं शानदार आयोजन किया गया।
राजवाड़ा के गरबा पांडाल में सैकड़ों युवक-युवतियों के साथ बालक-बालिकाओं ने आधुनिक एवं महिलाओं ने पारंपरिक परिधानो में गरबा खेलने का जमकर आनंद लिया। इस बीच राजवाड़ा पर पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के आते ही पूरा माहौल ही बदल गया। युवाओं में आदित्य पंचोली के साथ सेल्फी लेने को लेकर होड़ मची रहीं। अभिनेता आदित्य पंचोली ने राजवाड़ा के बीच मंच से झाबुआ की जनता का अभिवादन किया। उन्होंने इस दोरान मुंबई के बाद झाबुआ को अपना दूसरा घर बताया एवं गरबों के आयोजक आरएमएम के मुख्य संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा की तारिफ करते हुए कहा कि मैं चून्नू भैया के एक छोटे से बुलावे पर ततकाल झाबुआ दौड़ा चला आया। यहां की जनता का मुझे बहुत प्यार मिलता हे, इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूॅ। इस अवसर पर झाबुआ की मिट्टी के माधव (माटी पुत्र) रहे 4 नागरिकों के परिवारो का अभिनंदन भी हुआ।
2 घंटे तक सत्त थिरके गरबों प्रेमियों के पैर
शरद पूर्णिमा पर झाबुआ के राजवाड़ा पर गरबों का रंग रात 10 बजे से जमा। पूरा राजवाड़ा गरबा खेलने एवं देखने वालों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। राजवाड़ा महल एवं पांडाल दूधिया एवं आकर्षक रोषनी से चकाचैंध हुआ। करीब 2 घंटे राजवाड़ा के पांडाल पर शहर के सैकड़ों युवक-युवतियों, बालक-बालिकाओं ने आधुनिक परिधानो मे शरद पूर्णिमा के गीतों के साथ धार्मिक भजनों एवं गीतों और विशेषकर फिल्मी गीतों पर जमकर गरबा खेला। महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा में चटकिले परिधानो में गरबा नृत्य किया। इस दौरान पूरा राजवाड़ा का आभा मंडल देखने लायक रहा। गरबों में समां इंदौर की विनस आर्केस्ट्रा पार्टी ने बांधा। इसी बीच गरबा खेलने वालों पर रंग-बिरंगी पन्नीयों की भी जमकर बौछार की गई।
मप्र शासन के मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी पहुंचे गरबा देखने
इस बीच राजवाडा पर मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह, कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव, पर्यटन विकास प्राधिकरण एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल "हनी भेया" के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र डाॅ. विक्रांत भूरिया भी गरबा देखने के लिए पहुंचे और इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रसंशा की। राजवाड़ा के मंच पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आरएमएम के संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा का सम्मान लबाना समाज की ओर से राजेन्द्रसिंह नायक के नेतृत्व में जिलेभर से आए समाज के लोगों ने साफा पहनाकर एवं भव्य पुष्पमाला पहनाकर किया।
झाबुआ मेरा दूसरा घर है
रात ठीक 11.45 राजवाड़ा पर मषहूर फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली की राजवाड़ा मंच पर एंटी हुई। आते ही सबसे पहले उन्होंने बृजेन्द्र चून्नू शर्मा को गले लगाया एवं उन्हें शरद पूर्णिमा की दिली शुभकामनाएं दी। बाद राजवाड़ा के मंच से नीचे उतरते हुए गरबा खेलने वालो के बीच पहुंचे तो युवाओ में जैसे अपार खुशी का माहौल छा गया। आदित्य पंचोली से हाथ मिलाने के लिए युवा बेताब दिखाई दिए। राजवाडा के बीच मंच पर पहुंचकर आदित्य पंचोली ने सभी को गुड इवनिंग कहते हुए शरद पूर्णिमा को झाबुआवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। बाद कहा कि मुझे जैसे ही बृजेन्द्र चून्नू शर्मा एवं उनके सुपुत्र शोभित शर्मा का झाबुआ पधारने हेतु एक छोटा सा निमंत्रण आया, मैं तुरंत बाम्बे से फ्लाइट पकड़कर झाबुआ आ गया। आप लोगों का अपार उत्साह देखकर सफर की सारी थकान दूर हो गई। झाबुआ मेरा दूसरा घर है। यहां के लोग काफी प्यारे और मिलनसार है। इस दौरान आदित्य पंचोली जमकर रंग-बिरंगी पन्नीयों की बौछार करने के साथ मंच के चारो ओर जमकर आतिश्बाजी से पूरा राजवाड़ा गूंज उठा।
मिट्टी के माधव (माटी पुत्रों) के परिवारजनों का हुआ भावभरा अभिनंदन
बाद राजवाड़ा के मुख्य मंच पर मिट्टी के माधव (माटी पुत्र) अर्थात झाबुआ के गौरव रहे नागरिकों में स्व. श्री आनंदीलाल पारिक, स्व. श्री शंकरलाल मालवीय,, स्व. श्री बाबुसिंहजी मिस्त्री (सरदार) एवं स्व. श्री चिमनलालजी सोनी के उनके क्षेत्रों में रहे सराहनीय एवं अद्भुत कार्यों के लिए उनके परिवारजनों का भावभरा अभिनंदन (सम्मान) फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन "पप्पू भेया", राजवाड़ा मिंत्र मंडल के अध्यक्ष लाखनिसंह सोलंकी, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कांसवा, देवेन्द्रसिंह चैहान, जितेन्द्र पटेल, संजय कटकानी, गोपाल नीमा, पंकज जैन मोगरा, सचिन बेैरागी, निलेष पंचोली आदि द्वारा शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन पत्र देकर किया गया।
आदित्य पंचोली देश के मशहूर अभिनेताओं में से एक
इस दौरान अभिनेता आदित्य पंचोली का भावभरा स्वागत राजवाड़ा महिला मंडल की ओर से सोभना शर्मा, पिंकी शर्मा, चेतना पटेल, दीपा सोनी, मंजुला देराश्री, भावना सोलंकी, युवाओं में अंकुष कांठी, शंषाक संघवी, अमित कांठी, अजय सोनी, पंकज चैहान, बंटीभाई, हितेष सोलंकी, कमलेश पटेल, हरिश शाह लालाभाई, गौतम त्रिवेदी, प्रमोद परमार, गोपी बुंदेला, राजेश शाह आदि ने किया। समारोह का सफल संचालन युवा अंकुश कांठी एवं पूजा कोठारी ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश टूडे के चीफ एडिटर ह्रदयेश दीक्षित ने सबसे पहले श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाड़ा मित्र मंडल के इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रसंशा की। बाद कहा कि झाबुआ में आज आदित्य पंचोली जैसे फिल्म अभिनेता, जो फिल्म इंडस्ट्री में पिछले लंबे समय से काम कर रहे है और उनकी कई फिल्मों को देखकर उनके बचपन की याद ताजा हो जाती है। आदित्य पंचोली देश के मशहूर एक्टरों में से एक है।
7 क्विंटल केसरिया दूध का प्रसाद किया वितरित
रात्रि ठीक 12 बजे श्री देवधर्म राज मंदिर में महाआरती कर सभी भक्तजनों को 7 क्विंटल केसरिया दूध का प्रसाद वितरण किया गया। प्रसादी प्राप्त करने के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगी। अंत में सभी के प्रति आभार राजवाड़ा मित्र मंडल के अध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी ने माना।
Tags
jhabua