फसलों का जायजा लेने पहुंचे कैद्रीय दल व धार कलेक्टर श्री बनोठ | Faslo ka jayja lene pahunche kendriy dal va dhar collector

फसलों का जायजा लेने पहुंचे कैद्रीय दल व धार कलेक्टर श्री बनोठ

सरदार सरोवर बाध के नर्मदा नदी में बैक वाटर पानी सें ग्राम लसनगाँव लाखों की खड़ी फसल जलमग्न से काफी नुकसान हुआ


खलघाट (मुकेश जाधव) - ग्राम लसनगाँव के गरीब किसानों नें अपनें खरे पसीने की लाखों खड़ी फसल अधिक बारिश व  नर्मदा नदी के बैक वाटर का पानी से फसले जलमग्न हो गई थी। जिससे इन किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया था।आज सोमवार  को केन्द्रीय दल व धार कलेक्टर श्री बनोठ जी कॄषि विभाग इन्दौर टीम पहुंच कर इन फसलों का जायजा लिया जैसें कपास, केला, मक्का, तुवर,आदि फसलों का निरक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post