पिक-अप वाहनों में ठूंसठूंस कर ले जा रहे गौवंशीय पशु, एक केड़े की मौत
झाबुआ (मनीष कुमट) - कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव करड़ावदबड़ी में दो पिकअप वाहनों से तकरीबन 13 गौवंशीय पशुओं को पकड़कर ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस झाबुआ के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम में से दो पिकअप वाहन तेजी के साथ निकले तो ग्रामीणों को शक हुआ और जब उनका पीछा किया , ग्रामीणों द्वारा पीछे किए जाने की भनक ड्राइवरों को लगी तो वे पिक-अप छोड़ भाग निकले। जिसके बाद पाया कि पिकअप वाहनों में गाये भरी हुई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल कोतवाली पुलिस झाबुआ पर इसकी सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहनों को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने जांच की तो पिकअप में से एक केड़ा मृत पाया अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह पिकअप में भरी गाये कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जा रही थी?
Tags
jhabua