सेन्ट्रल बैंक से ग्राहक के 2 लाख 20 हजार रुपये सरेआम अपराधियो ने उड़ाए | Central bank se grahak ke 2 lakh 20 hazar rupye sareaam apradhiyo ne udaye

सेन्ट्रल बैंक से ग्राहक के 2 लाख 20 हजार रुपये सरेआम अपराधियो ने उड़ाए


मुरैना (संजय दीक्षित) - जौरा नगर के सेन्ट्रल बैंक से पैसे जमा कराने आए एक ग्राहक के बैंक की ट्रे एक लड़के ने चकमा देकर 2 लाख 20 हजार का कैश निकालर कर मौके से फरार हो गया ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई घटना का पता लगते ही बैंक में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है जौरा नगर के रहने वाले केलादेवी खाद भण्डार के संचालक मनोज मंगल ने बताया कि उनकी जौरा के एमएस रोड पर खाद की दुकान है उसे एक दुकानदार के खाद के पैसे देने थे जिसे लेकर आज वो बैंक में 5 लाख 20 हजार जमा कराने के लिए आया था पुरे पैसे निकाल कर बैंक की ट्रे में रख दिये और बैंक केशियर के पीछे 5 लाख 20 हजार रुपये रख कर केशियर की तरफ रुपयो से भरी पर्ची दी इतनी देर में काली शर्ट पेहने हुये एक युवक ने 2 लाख 20 हजार (85 नोट 2000 हजार के 500 नोट 100 रुपये) के रूपये ट्रे से पैसे गायब कर दिये ।जानकारी लगते ही मेंने मैनेजर को सूचित किया जिस पर बैंक का गेट बंद कर बैंक में लगे सीसीटीवी को देखा गया सीसीटीवी में एक लड़का ने उसके ट्रे से पैसे निकाल लिए और वहां से फरार हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post