पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर पर किया गया सम्मान
मुरैना (संजय दीक्षित) - ग्वालियर शहर में गालव सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय परिषर में पुष्पांजली जनकल्याण फाउंडेशन व जीवाजी विश्वविद्यालय पत्रकारिता अध्यनन केंद्र साझा कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक नन्ही प्यारी बेटी के द्वारा गणेश बंदना करके शुरुआत की गयी। जिसके उपरांत शैलेश सिंह कुशवाह ने कहा कि युवा जो कि अपनी कलम से अपना भबिष्य शुरू करने जा रहे हैं। कलमकारों ने समाज के लिए बहुत कुछ दिया हैं। जो अपनी जान जोखिम में डालकर आम आदमी को न्याय दिलाने में उनकी कलम रुकती नही हैं। ऐसे कलमकारों का हम सम्मान करेंगे। प्रिंट मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया भी बहुत तेजी पकड़ रही हैं। पहले के जमाने मे इंसान सोचता था कि कोई पत्रकार हमारे साथ बैठे चाय पी ले,लेकिन आज के पत्रकार कही जाते हैं तो इंसान अपनी बातें बदल देते हैं। हमारा चेहरा ओर चरित्र ऐसा होना चाहिए कि लोग उस पर भरोसा करें।
बरिष्ठ पत्रकार सुरेश सम्राट ने कहा कि मुझे इस बात की प्रशंसा हो रही हैं कि इतने लंबे समय के बाद मेने इतने युवा पत्रकारों को देखा हैं। ये ग्वालियर में एक नई शुरुआत हैं और मैं समझता हूँ कि इसके अच्छे परिणाम आएंगे ।ये पुष्पांजली जनकल्याण फाउंडेशन की अच्छी पहल हैं।"जमीन बेच देंगे कफन बेच देंगे अगर कलम के सिफाही सो गए तो बतन भी बेच देंगे "। समाज भी उसे याद करता हैं जो समाज के लिए अच्छा काम करता हैं। एक पत्रकार जो कि समाज के लिये काम कर रहा हैं और एक पत्रकार जो कि गलत दिशा में जा रहा हैं। उनकी अलग अलग तस्वीर दुनिया के सामने होती हैं। इसलिए अच्छे पत्रकार बनें न कि गलत दिशा में जाएं। में दावें से कहूंगा अंतिम आशा जो लोगों की बची हुई हैं वो पत्रकारिता ही बची हुई हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर ने कहा पत्रकार 24 घंटे काम करते हैं। मेने देखा हैं जब भी कही जाता हूँ तो पुलिस के साथ पत्रकार दिखते हैं। समाज के कई ऐसे लोग जो पिछड़े हैं उन लोगों की आप ताकत बन जाते हो और उन्हें न्याय दिलाते हो। आपके माध्यम से हमे जो सूचना मिलती है हम उसमे सुधार करते हैं। पुलिस और पत्रकारों का चोली दामन का साथ हैं।कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार केशव पंडित अम्बाह, सन्तोष शर्मा,राजीव सिकरवार,सोनेन्द्र सिकरवार,दिग्विजय सिंह,कु राधा तोमर, संजय दीक्षित सहित सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया। पुष्पांजलि फाउंडेशन के संस्थापक भरत सिंह चौहान के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Tags
murena