खाली प्लाट में बड़ी बड़ी झाड़ियां घास व भरे पानी में पनप रहे मच्छर, जहरीले जीव व लोगों को बीमारी का डर
नपा नहीं करती संबंधित लोगों पर कोई कारवाई
पेटलावद (मनीष कुमट) - नगर के 15 वार्डों में कई जगह खाली प्लाट पड़े हैं। जिनमें बारिश का पानी और कई लोगों के घरों का पानी इकटठा हो जाता है। ये खाली प्लाट बारिश में तालाब का रूप ले लेते हैं। इन प्लाटों में भरे पानी से आसपास रहने वाले लोगों को पानी की बदबू और मच्छरों से परेशानी होने लगी है। प्लाटों में भरे पानी में मच्छर पनपने से मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां होने का डर लोगों को सताने लगा है, लेकिन नपा संबंधित लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।
नगर के अधिकांश वार्डों में कई खाली प्लाट पड़े हैं। जहां लोगों के घरों का पानी इकटठा होता है। लगातार पानी भरे होने से इस गंदे पानी में जानवर गर्मी से राहत पाने के लिए घुसे रहते हैं। इतना ही नहीं ऐसे प्लाट के आस पास रहने वाले लोगों द्वारा अपने घर के आस पास खाली प्लाट में पानी छोड़ा जाता है वहीं अधिकांश लोगों के घरों से निकलने वाला कचरा भी ऐसे प्लाटों में फेंका जाता है जिससे गंदगी और बढ़ जाती है। नगरपालिका ने आज तक खाली प्लाट मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। नए बस स्टैंड पर दुकानों के बीचों बीच काफी मात्रा में बारिश का पानी जमा हो गया है। कई वार्डों की नालियों में बारिश का पानी जमा है। जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है।
खाली प्लाट मालिकों पर हो कार्रवाई
नगर के जिन वार्डों में नपा को ऐसे खाली प्लाट जिनमें गंदा पानी भरा हो, कचरा डला हो ऐसे प्लाट मालिकों का पता लगाकर संबंधित पर कार्रवाई करना चाहिए और निर्देश देना चाहिए कि एक खाली प्लाट की वजह से कई लोगों को मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार न होना पड़े। इसके लिए यह होना चाहिए कि प्लाट मालिक अपने प्लाट में मटेरियल भरवा दें जिससे लोगों के घरों का पानी प्लाट में ना जाए और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो।
खाली पडे़ प्लांट मे बडी़ -बडी़ झाडी़ कि वजह जहलें जीव का खतरा
खाली पड़े प्लाट में बारिश के इस मौसम में बड़ी – बड़ी झाड़ी, गाजर घास ऊग चुकी हैं। गाजर घास से निकलने वाले परागकण उड़कर लोगों के शरीर में खुजली का कारण बन रहे हैं।
गंदगी इकठ्ठा होने से यहाँ कई बार सांप व अन्य जहरीले जीव निकल कर घरों में घुस भी चुके हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि इन जंतुओं के काटने से कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
नपा करे दवा का छिड़काव
नगर में अधिकांश ऐसे वार्ड हैं जिनमें कई खाली प्लाट बारिश की वजह से कांटेदार झाड़ियां वह घास आदि ऊग चुकी है। खाली प्लाट मे आसपास के रहवासी अपने घरों का पानी छोड़ देते हैं और कई लोग तो कचरा घर भी बना लेते हैं और अपने घरों का कचरा डालने लगते हैं। नपा को चाहिए कि ऐसे प्लाट व खाली मैदान रर आए दिन मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करें जिससे कि लोगों को मलेरिया जैसी बीमारी से बचाया जा सके।
इनका कहना
हमारे घर के पास खाली पड़े प्लाट में गंदा पानी भरा है। जिससे काफी मच्छर हो गए हैं सुबह और शाम के समय ना तो घरों के बाहर बैठ पाते हैं और ना ही शाम के समय। घर के दरवाजे भी नहीं खोल पाते क्योंकि पानी की वजह से इतने मच्छर होते हैं कि दरवाजे खिड़की अधिकांश समय बंद ही रखना पड़ते हैं।
नही किया फोन रिसीव
संबंधित विभागीय अधिकारी से उक्त आश्य को लेकर सम्पर्क करना चाहा ,लेकिन अधिकारी द्वारा फोन रिसिव नही किया।
Tags
jhabua