परिवार के लोग सोए हुए थे अज्ञात चोर जाली तोड़कर घुसे लाखों का माल ले उड़े
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के विनोद पिता शोभाराम झलने के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद झलने ने बताया कि वह बीती रात अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे तभी दूसरी ओर से जाली के स्क्रू खोलकर अज्ञात चोर मकान में अंदर घुसे तथा वहां पर रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया बताया कि उनकी नींद जब सुबह 3:00 बजे खुली तो सामान अस्त-व्यस्त था निश्चित रूप से चोरों ने पहले दिन में आकर रेकी कर ली होगी वारदात ओम शांति आश्रम के पास सुचित्रा नगर में हुई बाद पुलिस को सूचना दी गई समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच कर रही थी
Tags
dhar-nimad