कांतिलाल भूरिया ने मंत्री एवं सांसद रहते हुए कुछ काम नहीं किया - नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव | Kantilaal bhuriya ne mantri evam sansad rahte hue kuch nhi kaam nhi kiya

कांतिलाल भूरिया ने मंत्री एवं सांसद रहते हुए कुछ काम नहीं किया - नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

कांतिलाल भूरिया ने मंत्री एवं सांसद रहते हुए कुछ काम नहीं किया - नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र सरकार में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के गोपाल भार्गव की 15 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय काॅलेज मार्ग पर विधानसभा कार्यालय पर हुई पत्रकारवार्ता में पत्रकारों के पिछले दिनों उनके विवादित बयान पर हुई एफआईआर मामले में नेता प्रतिपक्ष ने गोलमाल जवाब देते हुए उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इमरान खान साहब के नाम से संबोधित कर दिया। वहीं कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने के साथ ही सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए। 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस ने मप्र में सरकार में आने से पूर्व जारी किए गए घोषणा-पत्र के एक भी वादे पूरे नहीं किए है। राज्य में सड़कों की हालत खस्ता है। बिजली कटोती जोरो पर है। मप्र की राजधानी भोपाल में भी बिजली कटोती ने कहर मचा रखा है, ऐसा लग रहा है कि मप्र सरकार बिजली को भी बेचने का काम कर रहीं है। केंद्र सरकार से प्रदत्त 2 लाख 35 हजार करोड़ के बजट का मप्र सरकार उपयोग नहीं कर रही है एवं उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा हेै। इस वर्ष मप्र में हुई अतिवृष्टि से किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा उन्हें नही मिल रहा है। केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान झाबुआ में हुई करीब 265 लंबी रेल्वे परियोजना का काम जो अधूरा पड़ा था, उसमें केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद गति मिली है। 

कांतिलाल भूरिया ने मंत्री एवं सांसद रहते हुए कुछ काम नहीं किया

गोपाल भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांतिलाल भूरिया ने पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाद में मप्र में भी मंत्री के साथ वर्षों तक सांसद रहते हुए भी क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस में देष के साथ झाबुआ जिले में भी परिवारवाद हावी हे। वहीं दूसरी ओर भाजपा के उम्मीद्वार भानू भूरिया नौजवान होकर नए एवं स्वच्छ छवि वाले चेहरे है। अब विधानसभा क्षेत्र की जनता ऊर्जावान नेतृत्व चाहती है। 

मप्र सरकार पर लग रहे शराब बेचने एवं कर्जा माफी में गोलमाल के आरोप 

नेता प्रतिपक्ष ने मप्र की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयं कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कह रहे है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों के कर्ज माफी में गोलमाल किया गया है, तो वहीं पिछले दिनों मप्र सरकार के एक मंत्री उमंग सिंघार ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव दिग्वियजसिंह पर मप्र सरकार पर जबरन दबाव बनाने एवं शराब का अड्डा चलान जैसे संगीन आरोप लगाए। सरकार के मंत्री भी अलग-अलग गुट बनाकर अपनी-अपनी राजनीति कर रहे है। वाकई में सरकार के मुखिया कमलनाथ ही है, या उन भी पर कोई दूसरा मुख्यमंत्री बना बैठा होकर सरकार चला रहा है, यह पता ही नहीं चल पा रहा है। कांग्रेस के 10 महीने का कार्यकाल पूरी तरह से विफलता का रहा है। इस दौरान कोई विशेष उपलब्धि सरकार की नहीं रहीं है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इमरान खान साहब के नाम से किया संबोधित 

पत्रकारों के प्रश्न की पिछले दिनों झाबुआ के राजवाड़ा पर हुई सभा में आपके द्वारा कांग्रेस पाटी को पाकिस्तान की पार्टी बताना एवं कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बनाने के मामले में हुई एफआरआई के जवाब में गोपाल भार्गव ने गोलमाल जवाब देते हुए एक बार फिर वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इमरान खान साहब के नाम से संबोधित कर गए। वहीं बीती रात झाबुआ में भाजपा के एक पार्षद पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई एफआईआर में भी उन्होंनें संतोषजनक जवाब नहीं दिया। साथ ही मप्र सरकार के मंत्रियों एवं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करने के मामलों मे भाजपा की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह देखना निर्वाचन आयोग का काम है, हमारा नहीं। पत्रकारवार्ता का संचालन भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने किया। वहीं इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी आदि भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post