झाबुआ उपचुनाव में मेड़ा समर्थक भी पहुंच रहे
धामनोद (मुकेश सोडानी) - झाबुआ उपचुनाव में विधायक पाची लाल मेड़ा को राणापुर क्षेत्र का प्रभार दिया गया है लगातार पिछले एक महीने से वह वहां पर जाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं अब जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है उनके समर्थक भी झाबुआ राणापुर क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेश की विजय के लिए आम जनता से मिलकर उन्हें कांग्रेस में वोट डालने के लिए समझाइश दे रहे है मंगलवार भी विधायक के समर्थक महेश सोडानी जय सिंह पटेल और अन्य साथी झाबुआ पहुचे व चुनाव प्रचार का हिस्सा बने वहां पर सभी समर्थको ने विधायक मेड़ा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मौजूद ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार में किसानों को मिले लाभ के बारे में बताया विधायक ने कई विषय पर पिछली सरकार की कमियां एवं मौजूदा सरकार की विशेषताओ की जानकारी ग्रामीणों को दी वहां पर कलावती भूरिया भी मौजूद थी जानकारी विनय पाटीदार ने दी
Tags
dhar-nimad