पांडे परफारमेंस ऑफ द मंथ से सम्मानित | Pandey performance of the monthse sammanit

पांडे परफारमेंस ऑफ द मंथ से सम्मानित

पांडे परफारमेंस ऑफ द मंथ से सम्मानित

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ऑटो उद्योग पीथमपुर की रीढ की हड्डी कहे जाने वाली फोर्स मोटर्स द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने कर्मचारियों को परफारमेंस ऑफ द मंथ से सम्मानित किया जाता है ।इसी तारतम्य में रिपुसूदन पांडे को उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।श्री पांडे को अवार्ड मिलने पर सी डी पाटील ,रूप सिंह हाड़ा ,दिलीप दाहिने, ओम प्रकाश पांडे,दीपक मिश्रा, कमलेश मिश्रा ,कृष्ण बल्लभ केवड़ा, शिवाजी  धनुरे, नेमीचंद पाटिल ,जितेंद्र शिर्के ,शैलेंद्र मीणा , पी एन सिंह,आदि ने बधाई दी है एवं हर्ष व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post